छात्रों को नशे से दूर रहने की दी सीख

छात्रों को नशे से दूर रहने की दी सीख, प्रश्नोत्तरी के माध्यम से समझाए दुष्प्रभाव

छिंदवाड़ा।
वार्ड क्रमांक 16, महात्मा गांधी वार्ड स्थित शासकीय हाई स्कूल अजनिया में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आश्रयवी वेलफेयर फाउंडेशन (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम में उपस्थित राज्य समन्वयक संजय साहू ने छात्रों एवं ग्रामीणों को बताया कि तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थ एक सामाजिक बुराई के रूप में तेजी से फैल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बनाता है, और धीरे-धीरे उसके परिवार, शिक्षा तथा भविष्य को भी प्रभावित करता है।

परामर्शदाता श्यामल राव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं और पुरुषों में नशे का बढ़ता प्रचलन चिंता का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने आसपास के क्षेत्र को नशामुक्त रखने और लोगों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह देने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि तंबाकू, गांजा, अफीम, शराब जैसे नशीले पदार्थ मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं, इसलिए इनसे दूर रहना आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों के लिए नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। सही उत्तर देने वाले छात्रों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ. साबिर फारुकी, शिक्षक प्रमिला बेले, शोभना बत्रा, हर्षलता देशमुख, रामनारायण सोनी, तथा संस्था सदस्य राम उसरेठे और सोनल कोचे का विशेष सहयोग रहा।